KIIT हॉस्टल में रायगढ़ के छात्र की आत्महत्या, परिजनों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया

रायगढ़ से आँजनेय पाण्डेय के साथ कैफ खान की रिपोर्ट

रायगढ़ (स्वाभिमान न्यूज़)। सुनहरे भविष्य के सपने लेकर भुवनेश्वर गए रायगढ़ के होनहार छात्र राहुल यादव (18) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आत्महत्या ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। तकनीकी शिक्षा के प्रतिष्ठित संस्थान कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के छात्रावास में बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र राहुल का शव बीते रविवार देर रात कमरे में सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला।



जिसके बाद इन्फोसिटी थाना पुलिस, पुलिस कमिश्नर व वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच की और मोबाइल-लैपटॉप जब्त कर कमरे को सील कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राहुल की मां निर्मला यादव, पिता शांतिलाल यादव व परिजन भुवनेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया और पुलिस के सामने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे के इस आत्मघाती कदम के पीछे रायगढ़ के शर्मा परिवार की एक लड़की के साथ चल रहा प्रेम संबंध और उससे जुड़े मानसिक दबाव जिम्मेदार हैं। उनका कहना है कि यह संबंध कार्मल स्कूल के दिनों से चला आ रहा था तथा लड़की के परिवार को इसकी पूरी जानकारी थी। मां के अनुसार भुवनेश्वर जाने के बाद भी लड़की का परिवार लगातार राहुल से संपर्क बनाए हुए था, जिससे वह मानसिक तनाव में था।


निर्मला यादव ने हॉस्टल प्रबंधन पर भी गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बेटे की मानसिक स्थिति को लेकर कई बार निगरानी की मांग की, लेकिन उनके फोन कॉल्स को अनसुना कर दिया गया और उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। उनका आरोप है कि हॉस्टल में सीलिंग फैन लगाने पर प्रतिबंध के बावजूद कमरे में पंखा लगाया गया, जिससे सवाल खड़े होते हैं। निर्मला यादव का कहना है कि यदि हॉस्टल प्रबंधन उनकी बात मानता और समय रहते ध्यान देता, तो आज उनका बेटा जिंदा होता। परिजन पूरे मामले की तह तक जांच की मांग कर रहे हैं ताकि राहुल की मौत की सच्चाई सामने आ सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !