घुटनों के बल मिला फंदे पर युवक, परिजन बोले – यह आत्महत्या नहीं, हत्या है

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। शुक्रवार शाम नगर में सनसनीखेज मामला सामने आया। स्वास्तिक भवन पिथौरा के एक कमरे में 35 वर्षीय युवक जलंधर यादव का शव खिड़की से बंधे फांसी के फंदे पर बरामद हुआ। आश्चर्य की बात यह रही कि शव फंदे से लटक नहीं रहा था, बल्कि दोनों घुटने जमीन पर टिके हुए थे। इस स्थिति को देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।




जानकारी के अनुसार मृतक बलौदाबाजार जिले के ग्राम कौहाबाहरा का निवासी था। फिलहाल वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में रह रहा था। मृतक की माँ सुलोचना यादव सहायिका पद पर पदस्थ हैं और एक माह पूर्व लकवा ग्रस्त हो गई थीं। माँ की देखभाल के लिए ही जलंधर ने किशनपुर में डेरा डाल रखा था।


मृतक का प्रोफाइल

  • नाम – जलंधर यादव (35 वर्ष)
  • मूल निवासी – ग्राम कौहाबाहरा, जिला बलौदाबाजार
  • वर्तमान निवास – ग्राम किशनपुर, जिला महासमुंद
  • पारिवारिक स्थिति – पत्नी अंजली यादव और 3 बच्चे
  • माँ – सुलोचना यादव, सहायिका पदस्थ (लकवा ग्रस्त)


मृतक की पत्नी अंजली यादव ने आरोप लगाया कि 17 सितम्बर को चार लोग कार से जबरदस्ती जलंधर को अपने साथ ले गए। इनमें से दो लोगों की पहचान छतवन और पिलवापाली गांव के युवकों के रूप में की गई है। आरोप है कि बीते वर्ष ईंट भट्ठा जाने के लिए लिए गए 40 हजार रुपये को लेकर विवाद चल रहा था और अब उनसे 79 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।


परिजनों के आरोप

  • ईंट भट्ठा जाने के लिए 40 हजार रुपये का लेन-देन।
  • आरोपियों ने 79 हजार रुपये लौटाने का दबाव बनाया।
  • 17 सितम्बर को चार लोग जबरन कार में बैठाकर ले गए।
  • 19 सितम्बर को शव फंदे पर मिला।


तीन दिन बाद 19 सितम्बर को जलंधर का शव स्वास्तिक भवन में संदिग्ध हालात में मिला। परिजनों का कहना है कि जलंधर आत्महत्या नहीं कर सकता, उसे हत्या कर फांसी के फंदे पर टांग दिया गया है।


फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !