कलेक्टर लंगेह ने धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़ )। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बसना विकासखंड के भंवरपुर, गढ़फुलझर तथा पिथौरा क्षेत्र के पिरदा धान उपार्जन केंद्रों का आज औचक निरीक्षण किया।



निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों में बारदाना उपलब्धता, टोकन व्यवस्था, तौल प्रक्रिया, गुणवत्ता परीक्षण तथा किसानों को दी जा रही सुविधाओं की रियल-टाइम स्थिति की जांच की। इस दौरान अपर कलेक्टर रवि साहू, बसना एसडीएम हरिशंकर पैकरा, पिथौरा एसडीएम बजरंग वर्मा और खाद्य अधिकारी अजय यादव भी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—

  1. किसानों को अनावश्यक प्रतीक्षा नहीं होनी चाहिए
  2. तौल मशीनें पूर्णतः सुचारू और त्रुटिरहित रहें
  3. गुणवत्ता परीक्षण नियमों के अनुसार और पारदर्शी तरीके से हो
  4. केंद्रों में स्वच्छता, पीने का पानी, बैठने और छाया की उचित व्यवस्था उपलब्ध हो
  5. खरीदी का डेटा समय पर ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट किया जाए

कलेक्टर लंगेह ने केंद्रों में धान बेचने पहुंचे किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसानों को सुविधा देना सर्वोच्च प्राथमिकता हो और किसी भी स्थिति में उपार्जन कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए।



उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप धान खरीदी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और गति के साथ संचालित किया जाए, ताकि किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना न करना पड़े।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !