रायगढ़ में शासकीय भूमि पर कब्ज़े को लेकर विवाद, मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल

रायगढ़ से आँजनेय पाण्डेय के साथ कैफ खान की रिपोर्ट

रायगढ़ (स्वाभिमान न्यूज़)। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के पंजरी प्लांट स्थित शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़े को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि अवैध कब्ज़ा करने वाले व्यक्तियों की दबंगई के चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।




मिली जानकारी अनुसार, शासकीय भूमि पर कब्ज़ा को लेकर हुए विवाद में लोकनाथ चौहान और चंदू चौहान ने विवादित व्यक्ति रवि डड़सेना पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे युवक के साथ भी दोनों आरोपियों ने मारपीट की। हमले में रवि डड़सेना गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका सिर फट गया।


घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़े की कोशिश पहले से विवाद का कारण बनी हुई थी, जो अब मारपीट तक पहुंच गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !