लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रंथालय की सफाई निविदा में गड़बड़ी का आरोप, शिवसेना ने की कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

जगदलपुर (स्वाभिमान न्यूज़)। लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रंथालय में वार्षिक सफाई कार्य की निविदा प्रक्रिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने ग्रंथालय में नियुक्त नोडल अधिकारी अखिलेश मिश्रा और प्रभारी सुरज निर्मलकर पर गंभीर अनियमितताओं और चहेती संस्था को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।




शिवसेना के प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया है कि निविदा प्रक्रिया में तय नियमों को दरकिनार कर अपात्र संस्था को सफाई कार्य सौंपने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि निविदा नियमों के अनुसार दो पालियों में सफाई व्यवस्था और श्रम कानूनों के पालन की शर्तें स्पष्ट थीं, लेकिन जिन संस्थान को काम दिया जा रहा है, उनके पास आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति नहीं है।


मिश्रा का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा अन्य योग्य निविदाकर्ताओं की अनदेखी कर प्रक्रिया को रद्द करने की योजना बनाई जा रही है, जो पारदर्शिता के सिद्धांतों के खिलाफ है। इतना ही नहीं, बिना प्रक्रिया पूरी किए ही कथित अपात्र संस्था को अस्थाई रूप से काम भी सौंपा जा चुका है, और आवश्यक दस्तावेज तैयार कराने में अधिकारियों द्वारा मदद दी जा रही है।


शिवसेना ने बस्तर कलेक्टर से मांग की है कि—

1. नोडल व प्रभारी अधिकारियों को तत्काल पद से हटाया जाए।

2. निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से दोबारा संपादित किया जाए।

3. ग्रंथालय में योग्य और जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति की जाए।


शिवसेना का यह भी कहना है कि इन अधिकारियों के कार्यभार संभालने के बाद से ग्रंथालय में अनावश्यक खर्चों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। शिवसेना ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो कार्यालय का घेराव कर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !