बसना (स्वाभिमान न्यूज़)। कहते हैं कि अगर समय पर सही निर्णय लिया जाए, तो जीवन बचाया जा सकता है। ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला मामला बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में सामने आया, जहां एक डेढ़ वर्षीय मासूम को मौत के मुंह से निकालकर नया जीवन दिया गया।
परिजनों के अनुसार, बच्चा खेलते-खेलते घर में रखे पानी से भरे टब में गिर गया था और डूबने से उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। यह घटना सुबह 7:00 बजे के आसपास घटी। परिजनों ने तुरंत बच्ची को पानी से बाहर निकाला और तत्काल उसे अग्रवाल नर्सिंग होम लेकर पहुंचे।
डॉ. अमित अग्रवाल ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उपचार प्रारंभ किया। बच्चे का ऑक्सीजन लेवल बेहद कम था और उसे लगातार झटके आ रहे थे। बच्चे को तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया और झटका रोकने की दवाइयों के साथ अन्य जरूरी इलाज शुरू किया गया।
करीब तीन से चार दिनों तक बच्ची जीवन और मौत के बीच जूझती रही। लेकिन डॉक्टरों की सतत निगरानी, परिजनों का विश्वास और समय पर इलाज के चलते आखिरकार बच्ची ने जिंदगी की जंग जीत ली। आठ दिनों के उपचार के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुकी है।
परिजनों ने अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉक्टर अमित अग्रवाल और पूरे मेडिकल स्टाफ के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि इलाज पूरी तरह आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निशुल्क किया गया, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से कोई बोझ नहीं उठाना पड़ा।