माटीदरहा की शासकीय राशन दुकान में बड़ा घोटाला! स्टॉक में दिखाए गए हजारों क्विंटल अनाज गायब

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। विकासखण्ड के  माटीदरहा में संचालित शासकीय राशन दुकान में बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामवासियों ने दुकान की अध्यक्ष श्रीमती सुजाता देवता पर सरकारी राशन के गबन का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टॉक में 11660 क्विंटल चावल, 563 क्विंटल शक्कर और 1126 क्विंटल चना दर्ज है, लेकिन मौके पर यह सामग्री मौजूद नहीं है। आरोप है कि यह राशन अन्यत्र बेच दिया गया है।



गांववालों का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की गड़बड़ियां हो चुकी हैं और कई बार लोगों को राशन समय पर नहीं मिला। इस वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है। ग्रामवासियों बोधन प्रधान, सत्यवान साहू, सुरेश साहू, अशोक , मनबोध सहित अन्य लोगों ने इस मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा एवं कलेक्टर महासमुंद से की है। शिकायत के साथ स्टॉक की पूरी जानकारी भी संलग्न की गई है।


ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस गड़बड़ी पर क्या कदम उठाता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !