महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़) : झारमुड़ा उपार्जन केंद्र में धान खरीदी के दौरान अनियमितताओं और लापरवाही के चलते केंद्र प्रभारी मोतीन प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्राधिकृत अधिकारी संजय प्रधान द्वारा की गई।
![]() |
फोटो : मोतिन प्रधान (केंद्र प्रभारी) |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जाड़ामुड़ा (पंजीयन क्रमांक 879) के अंतर्गत आने वाले झारमुड़ा उपार्जन केंद्र में कृषि विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी में कई गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थीं। जांच के दौरान प्रभारी मोतीन प्रधान की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस मामले में कलेक्टर विनय लंगेह ने धान खरीदी में अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रशासन द्वारा आगे की जांच जारी है, और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।