महासमुंद ( स्वाभिमान न्यूज़) : जिले के पिथौरा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। इसके लिए मतदान दलों को आज बुधवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय, पिथौरा में हो रही है।
![]() |
फोटो : मतदान दल |
मतदान दल सुबह 11 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी पंचायत नितिन ठाकुर ने बताया कि पिथौरा विकासखंड में 278 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1112 मतदान कर्मचारियों कि ड्यूटी लगाईं गई है. आपको बतादें कि पिथौरा जनपद पंचायत क्षेत्र के 125 ग्राम पंचायतों में 117 सरपंच पदों के लिए मतदान होगा , क्योंकि 8 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुने जा चुके हैं.
वहीँ यहाँ 1599 पंच पदों में 450 पंच पदों का निर्वाचन होगा , क्योंकि 1149 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं . वहीँ पिथौरा जनपद पंचायत सदस्य के 25 पदों में से 24 पदों के लिए मतदान होगा , क्योंकि 1 जनपद पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं .
आपको बतादें कि पिथौरा विकासखंड में सरपंच पद के लिए 433 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं . जबकि पंच पद के लिए 996 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं . वहीँ जनपद पंचायत सदस्य के लिए 106 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं .