रायपुर में राष्ट्र स्तरीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन: जीवनसाथी की तलाश में जुटेंगे हजारों प्रतिभागी

रायपुर (स्वाभिमान न्यूज़)।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए राष्ट्र स्तरीय भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 02 फरवरी (रविवार) को शहीद स्मारक भवन में पिथौरा गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के तत्वावधान में होगा। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों युवक-युवतियां अपने जीवनसाथी की तलाश में शामिल होंगे।




9वां वार्षिक आयोजन: बड़े स्तर पर होगा आयोजन

आयोजन समिति के अध्यक्ष के.पी. खंडे, प्रवक्ता चेतन चंदेल एवं प्रदेश प्रतिनिधि हेमंत खुटे ने बताया कि यह 9वां वार्षिक आयोजन है, जो पहले से अधिक भव्य और सुव्यवस्थित होगा। इस सम्मेलन में न केवल अविवाहित युवक-युवतियां, बल्कि विधवा, विधुर और तलाकशुदा पुरुष एवं महिलाएं भी भाग लेंगे, ताकि समाज के सभी लोगों को पुनर्विवाह का उचित अवसर मिल सके।


कार्यक्रम स्थल पर सुबह 09 बजे से तीन विशेष पंजीयन काउंटर खोले जाएंगे, जहां प्रतिभागी दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपना पंजीयन करा सकेंगे। बिना पंजीयन किसी भी प्रतिभागी या उनके परिजनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।


नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप और काउंसलिंग

सम्मेलन के दौरान नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, समिति की महिला सदस्य युवक-युवतियों और उनके परिवारों की काउंसलिंग कर अधिक से अधिक रिश्ते तय कराने में सहयोग करेंगी।


"बंधन पत्रिका" में मिलेगा बायोडाटा, पहली बार LED स्क्रीन और लाइव टेलीकास्ट

कार्यक्रम के बाद सभी पंजीकृत प्रतिभागियों की फोटो सहित बायोडाटा "बंधन पत्रिका" में प्रकाशित किया जाएगा और इसे नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। इस बार पहली बार सम्मेलन का प्रसारण बड़े LED स्क्रीन पर और फेसबुक लिंक के माध्यम से पूरे देश में लाइव किया जाएगा, जिससे दूरस्थ स्थानों पर मौजूद रिश्तेदार भी इस आयोजन को देख सकें।


सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। समिति के अनुसार, यह आयोजन समाज को एकजुट करने और युवाओं को अपने जीवनसाथी चुनने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !