दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को अंडर-14 क्रिकेट मैच से पूर्व दी गई श्रद्धांजलि

पिथौरा, 5 जनवरी 2025: स्थानीय शहीद भगत सिंह मैदान में अंडर-14 क्रिकेट मैच से पूर्व दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। खिलाड़ियों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें सम्मान दिया।




इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष रजिंदर खनूजा, रमेश ठाकुर, सुधीर प्रधान, राजेश चौधरी, कलीम खान, सुनील यादव, दिनेश साहू, कौशल मानिकपुरी, सचिन अग्रवाल, दिनेश खालसा, सुनील पटनायक, विकास डड़सेना और मुकेश साहू सहित अंडर-14 के दोनों टीमों के कोच विजय गौतम और सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।


श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पत्रकारिता के प्रति समर्पण और उनके योगदान को याद किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके व्यक्तित्व को प्रेरणादायक बताया।


इस श्रद्धांजलि ने खेल और पत्रकारिता समुदाय के बीच सहयोग और सम्मान के महत्व को दर्शाया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !