बलौदाबाजार । जिले के सोनाखान पुलिस चौकी क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम कौहाकुड़ा निवासी रुखमनी यादव ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए अपने परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है।
![]() |
शिकायत पत्र |
रुखमनी यादव ने आरोप लगाया है कि 28 दिसंबर 2024 की शाम 7 बजे, जोगीडीपा गांव के रामकुमार पैकरा समेत छह अन्य लोगों ने एकराय होकर उनके बेटे शिवशंकर यादव के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए शिवशंकर को घर से घसीटकर गली में ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
रुखमनी ने बताया कि बीच-बचाव करने पहुंचे ग्रामीणों को भी आरोपियों ने धमकी दी और कहा कि उनके ऊपर तक पहुंच है, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। घायल शिवशंकर को मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनके बजाय उन्हीं के बेटे और बीच-बचाव करने वाले ग्रामीण हेमंत यादव के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। रुखमनी यादव ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।