पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। वार्ड नंबर 1 भंवरपुर रोड पर स्थित जनविश्वास सेवा समिति द्वारा संचालित उड़ान दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष आवासीय विद्यालय में 4 जनवरी को विश्व ब्रेल लिपि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई।
समिति की अध्यक्ष एवं विद्यालय की संचालिका उमा साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि 4 जनवरी 1809 को लुई ब्रेल का जन्म हुआ था। लुई ब्रेल ने ब्रेल लिपि का आविष्कार किया, जिससे दृष्टिहीन बच्चे लिखना और आत्मनिर्भर बनना सीख सकें। उनके जन्मदिन को विश्व ब्रेल लिपि दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाले समाजसेवियों को उड़ान स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। बच्चों और कोमल ब्यूटी पार्लर के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी डिग्री नंद, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन अग्रवाल, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पंकज आलोक तिर्की, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विनय कुमार साहू, एसडीओपी ललिता मेहेर, छत्तीसगढ़ दिव्यांग अधिकारी/कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष पुकराम कुर्रे, जिलाध्यक्ष चरण सिंह साहू, ब्लॉक अध्यक्ष टिकेश्वर सिदार एवं पालेश्वर सिंह ठाकुर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
सामाजिक एवं व्यापारिक जगत के लोग भी रहे उपस्थित
समारोह में समिति के उपाध्यक्ष हेमंत साहू, भागीरथी दास, कमला साहू सहित स्कूल स्टाफ, समाजसेवी सत्यप्रकाश (सोनू) श्रीवास्तव, कुलवंत छाबड़ा, मनोज अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, सुरेश साहू, पालकगण, एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शरन दास ने किया।