पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पिथौरा के जांबाज सपूत, अमर शहीद प्रमोद पटेल की पुण्यतिथि पर आज पूरा नगर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए शहीद स्मारक, पिथौरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
पिथौरा नगर के वीर सपूत शहीद प्रमोद पटेल, जिन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ते हुए 29 दिसंबर 2008 को अपने प्राणों की आहुति दी, आज उनकी पुण्यतिथि पर यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगरवासियों ने पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर उन्हें नमन किया।
29 दिसंबर 2008 को, बीजापुर जिले के गंगा लूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सावनार के जंगलों में प्रमोद पटेल पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया। मुठभेड़ में प्रमोद को गोली लगी और उन्होंने वहीं वीरगति प्राप्त की। उनके इस बलिदान ने पूरे देश को गर्व से भर दिया।
उनकी पत्नी श्रीमती किरण पटेल और पुत्र हिमांशु पटेल आज भी उनके बलिदान को संजोए हुए हैं। उनके बड़े भाई श्री गार्गी पटेल और श्री सोहन पटेल ने बताया कि प्रमोद का साहस और देशभक्ति पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है।
आज की श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ शहीद स्मारक समिति ने भी उनकी वीरता को याद किया।
अमर शहीद प्रमोद पटेल की शहादत न केवल पिथौरा बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उनका बलिदान हमें यह याद दिलाता है कि देश की रक्षा के लिए हमारे वीर जवान हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे अमर बलिदानी हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।