रिपोर्ट - ललित मुखर्जी, 91111 94424
पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। जिले में शनिवार से कक्षा 1ली से 8वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी हैं, लेकिन पिथौरा विकासखंड में इस बार प्रश्न पत्रों की भारी कमी ने परेशानी खड़ी कर दी है। संकुल समन्वयक संघ ने बीईओ कार्यालय को 50% प्रश्न पत्र ही मिलने पर सवाल उठाए और शेष प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने तक प्रश्न पत्र लेने से इनकार कर दिया।
![]() |
बीईओ को पत्र सौपते संकुल समन्वयक |
गुरुवार को पिथौरा विकासखंड के संकुल समन्वयक संघ ने बीईओ केके ठाकुर को पत्र सौंपा और स्पष्ट किया कि जब तक 100% प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं होंगे, तब तक वितरण प्रक्रिया में भाग नहीं लिया जाएगा। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कौतुक पटेल ने बताया कि विकासखंड में कक्षा 1ली से 8वीं तक 22,000 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल 11,000 प्रश्न पत्र ही प्राप्त हुए हैं।
संकुल समन्वयकों का कहना है कि 50% प्रश्न पत्रों के आधार पर परीक्षा आयोजित करना असंभव है। इससे बच्चों को परीक्षा में समस्या होगी। संकुल समन्वयक संघ ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि परीक्षा के लिए समय कम बचा है, और यदि जल्द ही प्रश्न पत्रों की आपूर्ति नहीं की गई तो परीक्षा प्रक्रिया बाधित हो सकती है।
बीईओ केके ठाकुर ने कहा कि संकुल समन्वयकों द्वारा इस समस्या को उठाने के बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द ही शेष प्रश्न पत्र भेजने का आश्वासन दिया है। ठाकुर ने उम्मीद जताई कि यह समस्या शीघ्र हल हो जाएगी।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कैसे समाधान करता है ताकि बच्चों की परीक्षाएं समय पर हो सकें। प्रश्न पत्रों की कमी पिथौरा विकासखंड के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। यदि प्रशासन समय रहते इस समस्या को हल नहीं करता, तो अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
इस दौरान रोहणी देवांगन ,रामकुमार स्वर्णकार साहेब लाल नायक खगेश्वर डड़सेना राजा राम पटेल सहित अन्य संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।