रायपुर के विवान रॉय ने सिंगापुर चेस टूर्नामेंट में हासिल किया तीसरा स्थान

रायपुर (स्वाभिमान न्यूज़)। भारतीय शतरंज खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती पहचान का एक और उदाहरण सामने आया है। हाल ही में सिंगापुर में आयोजित तोया पायोह वेस्ट सीसी डेक ब्लिट्ज और रैपिड चेस टूर्नामेंट में रायपुर के 12 वर्षीय सब-जूनियर खिलाड़ी विवान रॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें ट्रॉफी के साथ $150 की इनामी राशि दी गई।




छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे ने बताया कि विवान रायपुर के सीनियर कोच और भूतपूर्व राज्य चैंपियन रवि कुमार से प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनकी इस सफलता ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है और शतरंज के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ाया है। विवान के अलावा, हाल ही में अन्य छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों ने भी शतरंज के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है।


यशद बांबेश्वर (भिलाई): भुवनेश्वर में आयोजित 16वें आईआईटी इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल में यशद ने अमेरिका के ग्रैंडमास्टर रस्सेट जियादिनोव और हंगरी के इंटरनेशनल मास्टर तुर्जो एटिला को हराकर सनसनी फैला दी। यशद ने ए-कैटेगरी में 18वां स्थान प्राप्त कर ₹15,000 का नगद इनाम जीता।

इससे पहले नर्मदापुरम में आयोजित एसजीएफआई स्कूल गेम्स चेस चैंपियनशिप में उन्होंने जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया।


आनंद राय (रायपुर): भुवनेश्वर की किट इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल की सी-कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त कर ₹50,000 का इनाम जीता।


अनिका रेड्डी (रायपुर): इस प्रतियोगिता की अंडर-8 श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया।


शतरंज के प्रति बढ़ती दिलचस्पी

छत्तीसगढ़ में शतरंज के प्रति खिलाड़ियों और अभिभावकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। राज्य के खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून से दिन-प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन उपलब्धियों से प्रदेश में शतरंज खेल को और प्रोत्साहन मिलेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !