महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)। जिले के बसना तहसील अंतर्गत ग्राम भँवरपुर स्थित नायब तहसीलदार कार्यालय का शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उदासीनता का प्रतीक बन गया है। स्वच्छता का यहां कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सरकार द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के बावजूद, इस शौचालय की हालत अभियान की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
शौचालय न केवल गंदगी से भरा हुआ है, बल्कि बुनियादी सुविधाओं की कमी भी साफ तौर पर देखी जा सकती है। यहां दरवाजे में कुंडी तक नहीं है, जिससे लोगों को शौच करते समय दरवाजा बंद करने में परेशानी होती है। यह स्थिति स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों के विपरीत है, जो स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करने पर जोर देती है।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दौरान इस तरह की अनदेखी और लापरवाही सवाल उठाती है कि क्या यह अभियान केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया है, या फिर इसे जमीनी स्तर पर सही तरीके से लागू किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है ताकि स्वच्छता अभियान का असल उद्देश्य पूरा हो सके।