थाना प्रभारी के वाहन का शीशा तोड़ा, थाने के सीसीटीवी कैमरा तोड़ा और धारदार हथियार से लोगों को डराया दर्ज हुआ FIR

महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)। बागबाहरा थाना क्षेत्र में 1 अक्टूबर 2024 की रात एक व्यक्ति द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आमजन की सुरक्षा को खतरे में डालने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने थाना प्रभारी के निजी वाहन और थाने के मुख्य गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया।




घटना रात करीब 5 बजे की है जब आरक्षक राकेश कोसरिया, जो थाने में हाजरी ड्यूटी पर तैनात थे, ने सूचना दी कि एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर थाने आया है। उसने थाना प्रभारी के निजी वाहन का शीशा तोड़ दिया और मुख्य गेट को लात मारते हुए गाली-गलौच कर रहा था। आरोपी ने हथियार लहराते हुए गेट बंद होने पर वहां से भागने का प्रयास किया।


गश्त पर तैनात पुलिस टीम को सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को थाने के पास एक व्यक्ति सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाले वाहनों पर ईंट और पत्थर फेंकते हुए मिला। आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, जिसने अपना नाम श्रीकांत हरपाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी रावणभाठा बताया।


पुलिस द्वारा हिरासत में लाने पर भी आरोपी ने उत्पात मचाना जारी रखा। उसने पुलिस लॉकअप में लगे सीसीटीवी कैमरा और नल को तोड़ दिया और खुद को घायल करने का प्रयास किया। आरोपी का तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।


आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, और आमजन की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 221, 296, 324(2), 324(3) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !