कलमा बैराज में 15 जून तक भरा जाएगा पानी

संवाददाता: आँजनेय पांडेय , 91317 22330 

रायगढ़ (स्वाभिमान न्यूज़) : जल संसाधन संभाग, रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया है कि महानदी पर बने कलमा बैराज में 15 जून 2025 तक पानी भरा जाएगा। इस दौरान बैराज में ऊपर से कभी भी अत्यधिक मात्रा में पानी आ सकता है। अगर निर्धारित सीमा से अधिक जल भराव हो जाता है, तो बैराज के फाटक कभी भी खोले जा सकते हैं, जिससे महानदी में पानी के बहाव की मात्रा अचानक बढ़ सकती है।



बैराज के नीचे महानदी में मछली पकडऩा, फसल लगाना एवं नहाने के लिए सख्त मनाही

बैराज के नीचे स्थित महानदी में मछली पकडऩा, खेती करना, फसल लगाना और नहाने जैसी गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। इस सूचना की अवहेलना करने पर होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होंगे। प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !