पिथौरा में नाइट चेस क्लब व सचिव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

खेल संपादक - हेमंत खूंटे

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। अंचल के नवोदित  एवं उदीयमान शतरंज खिलाड़ियों के खेल स्तर को सुधारने तथा विधिवत शतरंज का उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के  उद्देश्य से पिथौरा के खेल मैदान के समीप  नाइट चेस क्लब का शुभारंभ किया गया ।



जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे  ने क्लब का फीता काटकर किया उदघाटन

महासमुंद जिला  के  खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे करकमलों क्लब का उदघाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे मनोज धृतलहरे  ने कहा कि क्लब में खेलने से खिलाड़ियों के खेल में निखार आता है। आयोजन के मामले में महासमुंद जिला प्रदेश में अव्वल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी सुधीर प्रधान ने कहा कि क्लब और   छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव कार्यालय के खुलने से खिलाड़ियों को काफी सुविधा होगी। स्पर्धाएं  एवं शतरंज की समस्त गतिविधियों की जानकारी त्वरित कार्यालय के माध्यम से खिलाड़ियों को  मिल सकेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव मंचासीन  थे।


क्लब के संस्थापक हेमंत खुटे ने चेस क्लब के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा पिथौरा में 1997 में भी विज्ञान सभा शतरंज क्लब का गठन किया गया था। वर्ष 2018 में शतरंज की पाठशाला का  पिथौरा में हेमंत द्वारा संचालन किया जाता रहा है जिसमें  सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को   स्कूली बच्चे पाठशाला आकर निशुल्क शतरंज का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे हैं। 


अब नाइट चेस क्लब के खुलने से  शतरंज खिलाड़ियों को शतरंज खेल एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सकेगा। क्लब आकर नियमित रूप से अभ्यास करने से उनके खेल कौशल का विकास होगा। इस अवसर पर जिला शतरंज संघ  के केशर भोई ,सतीश दास,मनोज कालसा एवं शतरंज खिलाड़ी उपस्थित थे।


नाइट चेस क्लब व सचिव कार्यालय के शुभारंभ होने पर  अखिल भारतीय शतरंज संघ के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया ,महासचिव विनोद राठी,उपाध्यक्ष, एम चंद्रशेखर, उपाध्यक्ष विश्वास मेश्राम , उपाध्यक्ष किरण अग्रवाल , कोषाध्यक्ष प्रदीप दास व सदस्य कार्यकारिणी शरद उके ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !