पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए 9 अगस्त की रात महिला डॉक्टर से बर्बरतापूर्वक रेप व हत्या की घटना से देशभर में आक्रोश है। खासकर इस घटना को लेकर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का लगातार प्रदर्शन जारी है।
इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ ने पहले तो काली पट्टी बांधकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया फिर मोमबत्ती जलाकर विरोध किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों में काफी गुस्सा दिखा। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टस की रेप के बाद हत्या मामले में सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने 35 इंटर्न, ट्रेनी डॉक्टर्स औऱ अन्य लोगों की लिस्ट तैयार की है, जिनसे पूछताछ होगी। उधर, डॉक्टर के माता-पिता ने उसके कुछ दोस्तों के नाम भी बताए हैं, जिन पर उन्हें शक है। इन सबके बीच आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है।