सारंगढ़ (स्वाभिमान न्यूज़)। पी. एम. श्री शासकीय प्राथमिक शाला चनाट मे अंगना म शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत 02/07/24 को शाला प्रांगण मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, ब्लॉक नोडल श्रीमती मीना सहारे एवं संतोषी साहू के मार्गदर्शन मे पढ़ई-तिहार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य माताओं का उन्मुखीकरण कर घर के कामकाज करते करते, मातृ भाषा का उपयोग कर अपने बच्चों को घर मे शिक्षा देना, तथा शाला की पढ़ाई एवं गृह कार्य का अवलोकन करते हुए घर मे पूर्ण कराना।
आयोजन के पहले दिन बच्चों के मदद से दीवाल-लेखन कर माताओं को पढ़ई तिहार मे न्योता दिए जाने के साथ साथ गाँव की गलियों मे रैली निकालकर शिक्षा संबंधित नारे लगाए गए।
दूसरे दिन अर्थात पढ़ई तिहार के दिन विधिवत नौ काउंटर बनाये गए जिसमे बच्चों के मदद हेतु सभी काउंटरों मे माताओं को बिठाकर प्रभारी के तौर मे संतुलन बनाना, रंग पहचान, आकार, वर्गीकरण, बौद्धिक दक्षता, शारीरिक दक्षता,वस्तुओं के सहायता से जोड़ घटाव आदि गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिसमे केवल नवप्रवेशी कक्षा 1 के बच्चे गतिविधि कर दिखाए। आयोजन मे करीब 25 से अधिक माताओं ने उपस्थिति दर्ज की साथ मे संकुल समन्वयक रोहित पटेल, रसोइया, सफाई कर्मचारी, अंगना म शिक्षा प्रभारी प्रभा जगत मौजूद रही।
प्रधानपाठक नीलाम्बर नायक ने सफल आयोजन हेतु उपस्थित सभी माताओं को सादर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।