सीएचसी पिथौरा में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। माँ चंडी रक्तदान सेवा समिति एवं माँ सावित्री पैथोलॉजी लैब के संयुक्त तत्वावधान में 2 जुलाई (मंगलवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।



समिति के लोगों ने आम लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करें, ताकि जरूरतमंदों को आसानी से निशुल्क रक्त मिल सके। माँ चंडी रक्तदान सेवा समिति विगत 5 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। अब तक हजारों लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करा चुकी है। रक्तदान हेतु इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए 74440 44364, 76940 65471 पर संपर्क कर सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !