जेवरा में वन विभाग का छापा , हजारों के लकड़ी जप्त

बसना (स्वाभिमान न्यूज़)। वन विभाग ने ग्राम जेवरा में रहने वाले 2 लोगों के घर पर रेड की कार्रवाई की है। छापेमार कार्रवाई के दौरान विभाग को बड़े पैमाने पर बेसकीमती लकड़ियां बरामद हुई है। यहां दोनों लोगों से 1.368 घनमीटर कीमती लकड़ी जब्त किया गया है। जिसमें बीजा प्रजाति के लठ्ठा, बल्ली, एवं साल प्रजाति के चिरान बरामद किया गया है। जिसका अनुमानित कीमत  19 हजार 574 रुपये बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 



जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र बसना अंतर्गत ग्राम जेवरा में चन्द्रकुमार पटेल एवं मुरली बंजारे के घर और बाड़ी में वन विभाग की रेड पड़ी। जहां चन्द्रकुमार पटेल के यहां घर और बाड़ी की तलासी लेने पर बीजा के 10 लठ्ठा 1.272 घनमीटर , 2 नग बल्ली 0.064 घनमीटर लकड़ी जप्त किया गया। वहीं मुरली बंजारे के घर से साल प्रजाति के लकड़ी का चिरान 2 नग बरामद किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला ने  बताया कि वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन में और उप वन मंडलाधिकारी अनिल कुमार भास्करन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।  ग्राम जेवरा के दोनों आरोपियों के पास लकड़ी से सम्बंधित कोई दस्तावेज नहीं था। अवैध रूप से दोनों आरोपियों के घर लकड़ी का होना पाया गया। जिस पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। जब्त लकड़ियों को वनोपज उपभोक्ता डिपो बसना में रखा गया है। आगे उन्होंने कहा कि बसना वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों के खिलाफ लागातर कार्रवाई की जा रही है।



इस छापेमार कार्रवाई में सहायक परिक्षेत्र अधिक अक्षय नंद, काशीराम डड़सेना, वनपाल भरत लाल साहू, वनरक्षक टिकेश्वर साव, जगबाई रत्नाकर, ठाकुरराम पटेल, हेमसागर रत्नाकर, मुकेश कुमार ध्रुव, देवानन्द सोनी एवं वन प्रबंधन समिति के लोगों का सहयोग रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !