पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। स्थानीय खेल मैदान में लगे मीना बाजार ने KAPS आईसक्रीम पार्लर के संचालक द्वारा MRP दर से दुगना कीमत पर सामग्री बेचने पर शुक्रवार को नापतौल विभाग द्वारा कार्रवाई किया गया है। बावजूद इसके आइसक्रीम पार्लर के संचालक के द्वारा अब भी MRP दर से दुगना कीमत पर आइसक्रीम धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।
कैप्स आइसक्रीम पार्लर के संचालक के द्वारा MRP दर से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने से नाराज ग्राहक अब उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर करेंगे।
आपको बतादें कि केंद्रीय मेट्रोलॉजी एक्ट के अनुसार अगर कोई खुदरा व्यवसायी ग्राहकों से कूलिंग, परिवहन जैसी चीजों का बहाना बनाकर किसी भी सामान के लिए एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूलता है तो वह कानूनन जुर्म है।