पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़ ) । शहीद भगत सिंह खेल मैदान में लगे मीना बाजार में KAPS आईसक्रीम के दुकानदार द्वारा गुणवत्ताविहीन आईसक्रीम एमआरपी दर से दुगुना कीमत पर बेचने की शिकायत मिलते ही विधिक माप विज्ञान अधिकारी सिद्धार्थ दुबे और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति भानु ने कार्रवाई की है।
शिकायतकर्ता ललित मुखर्जी ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि खेल मैदान में आयोजित मीना बाज़ार में संचालित KAPS आईस क्रीम के दुकानदार द्वारा गुणवत्ताविहीन आईसक्रीम एमआरपी दर से दुगुना कीमत पर बेचा जा रहा है। 5 रुपये वाली चोकोबार को 10 रुपये में एवं 10 रुपये वाली आईसक्रीम को 20 रुपये में बेचे जाने एवं यहाँ उपस्थित सभी खाद्य सामग्रियों को दुगुना कीमत पर बेचने की शिकायत किया गया था।
मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति भानू ने कैप्स आइसक्रीम पार्लर में बेचे जा रहे आइसक्रीम का सैंपल लिया है । और लैब जाँच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है । वहीं विधिक माप विज्ञान अधिकारी सिद्धार्थ दुबे ने एमआरपी दर से अधिक रुपये बेचने पर मामला दर्ज कर जुर्माना वसूलने या दण्डात्मक कार्रवाई करने की बात कही है। फिलहाल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर समझौता के तौर पर जुर्माना या दण्डात्मक कार्रवाही करने का प्रावधान है l
मीना बाजार में इस आइसक्रीम पार्लर के संचालक के द्वारा सभी खाद्य सामग्री को एमआरपी दर से अधिक कीमत पर आम लोगों को बेच रहा था इसका विरोध किए जाने पर भी दुकानदार के द्वारा एमआरपी दर पर ग्राहकों को समान नहीं दिया गया। जिससे नाराज ग्राहक ने विधिक माप विज्ञान अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के समक्ष शिकायत किया शिकायत पर अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई ।