जाड़ामुड़ा घोटाले के आरोपियों के साथ मुख्यमंत्री और विधायक की तस्वीर वायरल

रिपोर्ट - ललित मुखर्जी 

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। जाड़ामुड़ा धान खरीदी केंद्र में हुए 2 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में अब तक कुल 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुका है। यह तस्वीर बता रही है कि आरोपियों की गिरफ्तार करने में पुलिस के पसीने क्यों छूट रहे हैं ।  इनके सामने कानून भी घुटना टेकते नजर आ रहे हैं।

FIR दर्ज होने के बाद 13 मई को ली गई तस्वीर 

     छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार अपने आप को किसान हितैषी सरकार बताती है। लेकिन खरीब वर्ष 2023 - 24 में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत धान खरीदी केंद्र जाड़ामुड़ा में फर्जी तरीके से खेतों का रकबा (क्षेत्रफल) बढ़ाकर धान की खरीदी की गई, यहां 200 एकड़ से भी ज्यादा रकबा (क्षेत्रफल)  गलत तरीके से बढाया गया। और करीब 2 करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगाया गया। इस मामले में समिति प्रबंधक एवं 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित 11 किसान दोषी पाए गए है। सभी के खिलाफ बसना थाना में धारा 420, 120 बी , 467, 468, 471 एवं 34 के तहत FIR दर्ज है l लेकिन आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं और पुलिस असहाय नजर आ रही है, आखिर क्यों समझ से परे है। 


आरोपी के साथ मुख्यमंत्री और विधायक का फोटो सोशल मीडिया में हो रहा है जमकर वायरल

वहीं इस फर्जीवाड़े में शामिल शातिर आरोपी निराकार प्रधान एवं मनोहर प्रधान  तथा इस फर्जीवाड़े में शामिल एक महिला के ससुर जी का फोटो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा के साथ जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  ये वहीं लोग हैं जो दूसरे किसानों के खेतों का रकबा गलत तरीके से अपने खाते मे चढ़वाकर लाखों रुपये का धान बेचे थे। और रुपयों से मालामाल हो गए थे। और वास्तविक किसानों को उनके धान का पैसा तक नहीं मिला,  ऐसे लोगों के साथ भाजपा के कद्दावर नेता और रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा जी का फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपियों के ऊंची राजनीतिक पहुंच से गिरफ्तार नहीं होने की बात सामने आ रही है। चूंकि रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा बसना नगर से ताल्लूक रखते हैं, इसलिए विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंच लगाया गया। और मुख्यमंत्री समेत विधायक ने भी शान से इन आरोपियों के साथ तस्वीर खिंचाए, जो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 



आरोपियों द्वारा अपनी ऊंची पँहुच का हवाला देकर गिरफ्तारी से बच रहे  हैं। पुलिस भी इनके सामने नसमस्तक नजर आ रही है। विधायक एवं किसान हितैषी सरकार के साथ फोटो खिंचवाकर अपने ऊंची पहुंच होने का सबूत दे रहे हैं। और अपनी दमदारी दिखा रहे हैं।

 

फरार आरोपी, विधायक के साथ पहुँचा मुख्यमंत्री के पास 

इस फोटो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा के साथ 2 आरोपी निराकार प्रधान एवं मनोहर प्रधान तस्वीर में साफ नजर आ रहे हैं। वहीं इस मामले में संलिप्त एक महिला के ससुरजी भी इस तस्वीर में दिख रहे हैं। 


4 माह बाद भी पुलिस के हाँथ खाली 

इस मामले में 30 जनवरी 2024 को बसना थाना में समिति प्रबंधक उमेश कुमार भोई एवं 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज प्रधान एवं मनीष प्रधान  एवं किसान रामप्रसाद के विरुद्ध धारा 420, 120 बी , 467, 468, 471 एवं 34 अंतर्गत मामला पँजिबन्ध है। वहीं हाल में भी इसी मामले में संलिप्त 10 किसानों के नाम और जोड़े गए हैं। किंतु अब तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे इनके हौसले इतने बुंलद हो गए हैं कि मुख्यमंत्री के चैंबर तक घुस रहे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !