पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। केंद्र सरकार की मुहिम राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत बीएसपीसीएल कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ढांक टोल प्लाजा के पास सफाई अभियान चलाया। जिसमें कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से इस अभियान में हिस्सा लिया।
केंद्र सरकार की मुहिम राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत अपने आसपास के वातावरण को साफ सफाई रखना है। इसी तारमत्म्य में बीएसपीसीएल, एनएचएआई एवं पीआईयू रायपुर द्वारा राजमार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ढांक टोल प्लाजा के पास सफाई अभियान चलाकर झाड़ू लगाकर सड़क की साफ सफाई किया गया। टोल मैनेजर शिशु प्रसाद ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ , शुद्ध एवं स्वच्छ रखना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए गंदगी को इधर-उधर फेंकने के बदले कूड़ेदान में डालेंगे तो समाज में स्वच्छता का वातावरण बनेगा। उन्होंने सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी स्वच्छता के बारे में सन्देश दिया।