स्वाभिमान न्यूज़ के खबर का असर, 3 वर्षो से बंद पड़ी लिफ़्ट होगा चालू

 पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। स्वाभिमान न्यूज़ लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के अव्यवस्थाओं को लेकर समाचार प्रकाशित कर रहा है। स्वाभिमान न्यूज़ ने शुक्रवार को "सीएचसी पिथौरा का लिफ्ट बंद, दिव्यांग , बुजुर्ग एवं गर्भवती महिला सीढियां चढ़ने को हैं मजबूर" शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया था। 



इस समाचार के प्रकाशन के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई है। और एक सप्ताह के भीतर लिफ्ट शुरू करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के बीपीएम जयकांत विश्वकर्मा ने बताया है कि विद्युत आपूर्ति बढ़ जाने के कारण लिफ्ट बंद है। लिफ्ट के लिए 410 से 415 वाट विद्युत की आवश्यकता होती हैं, किंतु ट्रांसफार्मर से 460 वाट विद्युत मिलने के कारण चालू नहीं हो पा रहा है। बिजली विभाग को पत्र लिखा गया है। बिजली विभाग के कर्मचारी 2 से 3 दिन में इस समस्या को ठीक कर देंगे, जिसके बाद लिफ्ट की सुविधा चालू हो जाएगा। 


वहीं आगे इन्होंने बताया की स्टेबलाइजर की भी खरीददारी की जा रही है। महज 7 से 8 दिनों में स्टेबलाइजर भी आ जाएगा इसके बाद विद्युत की समस्या नहीं होगी। और लोगों को लिफ्ट का सुविधा लगातार मिलेगा। 


आपको बतादें की स्वाभिमान न्यूज़ लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के अव्यवस्थाओं को लेकर समाचार का प्रकाशन कर रही है। इससे पहले डिजिटल एक्सरे मशीन एवं सोनोग्राफी मशीन के बंद होने को लेकर समाचार का प्रकाशन प्रमुखता के साथ किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और समाचार प्रकाशन के महज दो दिन के भीतर ही डिजिटल एक्सरे मशीन एवं सोनोग्राफी मशीन को शुरू कर दिया गया। इसके बाद पीड़ित मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। और अब विगत तीन वर्षों से बंद 50 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में लगे लिफ्ट भी महज एक सप्ताह में चालू हो जाएगा।


"अंगद के पैर" की तरह जमे अधिकारी होगा खुलाशा

स्वाभिमान न्यूज़ बहुत ही जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के अधिकारी को लेकर एक और बड़ा खुलासा करने जा रही है। "छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के संचालक के आदेश की अनदेखी, 28 वर्षो से 'अंगद के पैर' की तरह जमे कर्मचारी" "उच्च न्यायालय से भी नहीं मिली राहत" शीर्षक से समाचार प्रकाशित करेगी। तब तक आप पढ़ते रहिए स्वाभिमान न्यूज़ का डिजिटल प्लेटफॉर्म ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !