पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में हुए कार्यों का जायजा लिया और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से मुलाक़ात की।
वहीं, हाल ही में पंचायत में हुए भौतिक सत्यापन की जाँच रिपोर्ट शिकायतकर्ता को उपलब्ध नहीं कराए जाने पर शिकायतकर्ता एम.डी. सागर ने सीईओ के समक्ष इस संबंध में आपत्ति करते हुए कहा कि उन्हें लगातार जनपद अधिकारियों द्वारा जाँच प्रतिवेदन के लिए घुमाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पारदर्शिता के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जबकि जाँच रिपोर्ट उन्हें नहीं सौंपी जा रही।
इस पर जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल शिकायतकर्ता को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही जाँच अधिकारी रामनारायण पटेल, गुलाब प्रसाद सामल, डी.एल. बरिहा और जसवंत सिंह पैकरा द्वारा पंचायत में भौतिक सत्यापन किया गया था। इस दौरान भारी अनियमितताएँ उजागर हुईं।
जाँच में यह तथ्य सामने आया कि पंचायत सचिव द्वारा करीब 60 लाख रुपये के बिल प्रस्तुत किए गए, जबकि लगभग 2 करोड़ रुपये के बिल का कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है। इतना ही नहीं, साहू इंटरप्राइजेज को किए गए भुगतानों से संबंधित कोई बिल या वाउचर भी उपलब्ध नहीं है। जिसका जाँच किया गया है किन्तु जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता को जाँच प्रतिवेदन नहीं दिया जा रहा है।

.jpg)