पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को महासमुंद जिले के सरायपाली और बागबाहरा दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व प्रदेश सचिव व पूर्व जनपद पंचायत सभापति जितेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में सरायपाली पहुंचकर उपमुख्यमंत्री को क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।
![]() |
| फोटो - जितेन्द्र सिन्हा |
इसके अतिरिक्त, पिथौरा विकासखंड के ग्राम कौड़िया से शांतिनगर (सुखीपाली) तक सड़क निर्माण की भी पुरज़ोर मांग की जाएगी। क्षेत्रवासियों को लंबे समय से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव सरायपाली के नई मंडी प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा।
-रिपोर्ट
स्वाभिमान न्यूज़, पिथौरा

