गौरव पथ में घटिया निर्माण और कौड़िया से शांतिनगर तक सड़क की बदहाली पर युवा कांग्रेस का वार, उपमुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को महासमुंद जिले के सरायपाली और बागबाहरा दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व प्रदेश सचिव व पूर्व जनपद पंचायत सभापति जितेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में सरायपाली पहुंचकर उपमुख्यमंत्री को क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।


फोटो - जितेन्द्र सिन्हा 

युवा कांगेस के पूर्व प्रदेश सचिव जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से पिथौरा नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ में हो रही भारी अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है और तय मानकों का पालन नहीं हो रहा, जिससे आने वाले समय में सड़क की हालत गंभीर हो सकती है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री से जांच की मांग की जाएगी।


इसके अतिरिक्त, पिथौरा विकासखंड के ग्राम कौड़िया से शांतिनगर (सुखीपाली) तक सड़क निर्माण की भी पुरज़ोर मांग की जाएगी। क्षेत्रवासियों को लंबे समय से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।


गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव सरायपाली के नई मंडी प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा।


-रिपोर्ट 

स्वाभिमान न्यूज़, पिथौरा

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !