ग्राम पंचायत बोईरडीह में पंचायत निधि से खरीदे गए गुड़ाखु, शक्कर, पोहा, मसाला, हल्दी, लाल मिर्च, समोसा, बड़ा, चाय और पानी बोटल

रिपोर्ट - ललित मुखर्जी , 91111 94424

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। विकासखंड के ग्राम पंचायत बोईरडीह में पंचायत विकास के लिए आवंटित शासकीय राशि के उपयोग में भारी गड़बड़ी सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार, यहां पंचायत फंड से गुड़ाखु, नमक, कोल्ड ड्रिंक, पोहा, शक्कर, रेड लेबल चाय पत्ती, हरी सब्जी, समोसा, बड़ा और पानी बॉटल जैसी वस्तुएं खरीदी गई हैं, जो स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है।




छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु ग्राम पंचायतों को लाखों रुपए की राशि भेजी जाती है, लेकिन बोईरडीह पंचायत में इस राशि का प्रयोग विकास कार्यों के बजाय रोजमर्रा की उपभोग सामग्री की खरीदी में किया गया है। जानकारी के मुताबिक, 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से खाद्य और किराना सामान सहित होटल के बिलों का भुगतान किया गया।


इन वस्तुओं की हुई खरीदी

बोईरडीह स्थित रमन किराना स्टोर्स से पंचायत ने शासकीय धन से गुड़ाखु, शक्कर, रेड लेबल चाय पत्ती, पोहा, जलाऊ लकड़ी, हरी सब्जी, बल्ब होल्डर, कोल्ड ड्रिंक, हल्दी, मिर्च, और नमक खरीदा और इसके एवज में 4095 रुपये का भुगतान किया गया। वहीं कैलाश होटल से दो बार में पानी बॉटल, चाय, समोसा और बड़ा लिए गए, जिनके लिए 5360 रुपये की राशि खर्च की गई।


यहाँ देखें बिल - 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !