बस्तर की बेटी पंक्ति बेदरकर बनीं किड्स सेंट्रल इंडिया 2025 विजेता

अरुण पाण्डेय बस्तर। बस्तर की होनहार बेटी पंक्ति बेदरकर ने मॉडलिंग की दुनिया में बस्तर का नाम गौरवान्वित किया है। रायपुर के सिब्बल ग्रीन, जोरा में आयोजित सेंट्रल इंडिया फैशन मॉडल कॉन्टेस्ट – सीज़न 3 के ग्रैंड फिनाले में पंक्ति ने किड्स कैटेगरी में "किड्स सेंट्रल इंडिया 2025" का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।




यह प्रतियोगिता ट्रिप्स प्रोडक्शन के तत्वावधान में आयोजित हुई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। पंक्ति का चयन 14 जून को रायपुर में आयोजित ऑडिशन के दौरान मिसेज इंडिया 2019–20 रह चुकीं श्रीमती रीना एक्का द्वारा किया गया था। यह गौरवपूर्ण जीत बस्तर संभाग के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि यह पहला किड्स टाइटल है जो बस्तर को मिला है।


सिर्फ 13 वर्ष की उम्र में पंक्ति ने यह उपलब्धि हासिल की है। वर्तमान में वह हम एकेडमी में कक्षा 9वीं की छात्रा हैं। पंक्ति बचपन से ही डांस, एक्टिंग और मॉडलिंग के प्रति उत्साहित रही हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी एक मेधावी छात्रा हैं। पंक्ति ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ तरुणा साबे को दिया है, जो आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। साथ ही उन्होंने अपनी ग्रूमिंग मेंटर रीना एक्का, डांस गुरु संजना ठाकुर (द डांस हाउस), ड्रेस और मेकअप में सहयोग देने वाली माँ, अपने स्कूल के शिक्षकों और दोस्तों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।


पंक्ति की यह जीत न केवल बस्तर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में उभरती यह नई प्रतिभा निश्चित ही भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छुएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !