पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़) । आगामी होली पर्व को लेकर पिथौरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवपदस्थ एसडीओपी अजीत ओगरे, तहसीलदार नितिन ठाकुर, नप अध्यक्ष देवेश निषाद, विधायक जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी स्वप्निल तिवारी, मन्नू ठाकुर, मनमीत छाबड़ा सहित नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीओपी अजीत ओगरे ने नागरिकों से होली त्यौहार को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जबरन रंग लगाने, शराब पीकर वाहन चलाने और हुल्लड़बाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।चूंकि इस वर्ष होली शुक्रवार को है, मुस्लिम समाज ने नमाज और इबादत के समय में सहयोग की अपील की। बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों ने भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक का उद्देश्य त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना था।