पिथौरा नगर पंचायत चुनाव: इन प्रत्याशियों के नामों पर जल्द लग सकती है मुहर, वार्ड 14 बना चर्चा का केंद्र

रिपोर्ट - ललित मुखर्जी, 91111 94424

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। नगर पंचायत पिथौरा के पार्षद पद के लिए कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। स्थानीय राजनीति में यह सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है, और जनता प्रत्याशियों की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रही है।




सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने लगभग सभी वार्डों में अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। वार्ड 1 से 13 और वार्ड 15 के लिए संभावित नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन वार्ड 14 में प्रत्याशी चयन को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं हो पाई है।


इन नामों पर लग सकती है मुहर

  • वार्ड 1: प्रफुल्ल राजपूत
  • वार्ड 2: टेकलाल साहू
  • वार्ड 3: नवनीत निषाद
  • वार्ड 4: लोकेश ध्रुव
  • वार्ड 5: सोहन जगत
  • वार्ड 6: हुमन प्रसाद डड़सेना
  • वार्ड 7: सुनीता पांडेय
  • वार्ड 8: हेमलता निषाद
  • वार्ड 9: राकेश दीक्षित
  • वार्ड 10: रेखा राजू सिन्हा
  • वार्ड 11: अनामिका विकास शर्मा
  • वार्ड 12: रामकुंवर सिन्हा
  • वार्ड 13: पंचराम यादव
  • वार्ड 15: थानुराम


वार्ड 14: कौन बनेगा पार्षद उम्मीदवार?

पार्टी के लिए वार्ड 14 सबसे चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। यहां से चार दावेदारों के नाम सामने आए हैं: अनिमेष डे, गब्बर राजपूत, पुररू यादव, और आशीष अग्रवाल (आशु) अग्रवाल। इन चारों में से किसी एक के नाम पर मुहर लगाना पार्टी के लिए आसान नहीं दिख रहा। 


सूत्रों के मुताबिक, इन चारों दावेदारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है, और पार्टी को यह तय करना मुश्किल हो रहा है कि किसे टिकट दिया जाए। हर प्रत्याशी अपनी मजबूत पकड़ और जनाधार का दावा कर रहा है, जिसके चलते वार्ड 14 पूरे नगर पंचायत चुनाव का हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं सूत्र बताते हैं कि आशीष (आशु) अग्रवाल के नाम पर मुहर लग सकती है। 


जनता की बढ़ती उत्सुकता

चुनाव की तारीख आने के साथ ही पिथौरा के नागरिक प्रत्याशियों के नामों को लेकर खासा उत्साहित हैं। कांग्रेस का यह कदम स्थानीय राजनीति को किस दिशा में ले जाएगा, यह देखने वाली बात होगी।


पिथौरा नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी जल्द ही बड़े ऐलान कर सकती है। हालांकि, वार्ड 14 में प्रत्याशी चयन का मामला पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। क्या कांग्रेस यहां सही निर्णय ले पाएगी, यह आने वाले समय में साफ होगा।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !