किसान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिसकर्मी भाई पर गंभीर आरोप

महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़): ग्राम नदी चरौदा निवासी किसान गौतम निर्मलकर ने अपने ही भाइयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक और बुन्देली चौकी में शिकायत कि है। गौतम ने बताया कि खसरा नंबर 902/2, रकबा 0.44 हेक्टेयर भूमि उनके नाम पर राजस्व अभिलेख में दर्ज है, जिस पर उन्होंने पान जमूना प्रजाति का धान उगाया है। फसल अब कटाई के लिए तैयार है, लेकिन उनके भाइयों व्यासनारायण और नरेन्द्र निर्मलकर, जो कि पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें फसल काटने से मना कर रहे हैं।




गौतम का आरोप है कि दोनों भाई लगातार गाली-गलौच कर रहे हैं और फसल काटने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके हिस्से की फसल को चोरी-छिपे काटा जा सकता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों भाइयों का हिस्सा अलग है और वे अपने-अपने हिस्से की भूमि पर खेती कर रहे हैं। बावजूद इसके, उन्हें अपने हिस्से की फसल काटने से रोका जा रहा है।


गौतम ने संबंधित पुलिस अधिकारियों से न्याय और सुरक्षा की मांग करते हुए अपने भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


गौतम का कहना है कि पुलिस विभाग में कार्यरत उनके भाई अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि उन्हें उनके हिस्से की फसल काटने का अधिकार दिलाया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


इस घटना ने पुलिस विभाग और परिवारिक विवाद के बीच कानून के दुरुपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पीड़ित किसान को न्याय मिलेगा, या यह मामला भी अन्य विवादों की तरह अनदेखा रह जाएगा?

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !