लक्ष्मी शर्मा और राजेश्वरी ध्रुवंशी का चयन राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा हेतु

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। छत्तीसगढ़ खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, रायपुर में छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेज खेलों के अंतर्गत राज्य शतरंज चैंपियनशिप का ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।



इस चयन स्पर्धा में महिला और पुरुष समूहों के लिए अलग-अलग मुकाबले आयोजित किए गए। इस ट्रायल के आधार पर राज्य से 6 खिलाड़ियों का चयन कर प्रदेश की टीम का गठन किया गया। महासमुंद जिले से दो महिला खिलाड़ियों, लक्ष्मी शर्मा (सोनासिल्ली) और राजेश्वरी ध्रुवंशी (झलप) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश टीम में स्थान प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ियों ने पाँच चक्रों में साढ़े तीन अंक अर्जित कर यह सफलता हासिल की।


चयनित खिलाड़ी मार्च में गोवा में होने वाली ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। राजेश्वरी ध्रुवंशी इससे पहले लगातार तीन बार राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं, लक्ष्मी शर्मा ने अपने स्कूल जीवन में एसजीएफआई के तहत तीन बार स्कूल नेशनल में भाग लिया है। लक्ष्मी ने अपनी सफलता का श्रेय कोच हेमंत खुटे को दिया है, जिनके मार्गदर्शन में वह 2007 से 2009 तक लगातार प्रदेश की टीम में शामिल रहीं।


ज्ञात हो कि इस स्पर्धा में महासमुंद जिले से सर्वाधिक 15 खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी। यह प्रतियोगिता खेल अधिकारी शिवराज साहू और वरिष्ठ प्रशिक्षक टी.एन. रेड्डी के निर्देशन में संपन्न हुई। मुख्य निर्णायक के रूप में इंटरनेशनल आर्बिटर अनीश अंसारी ने भूमिका निभाई।


लक्ष्मी शर्मा और राजेश्वरी ध्रुवंशी की इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ महासमुंद के पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !