छत्तीसगढ़ ने दिखाया शतरंज में दम: जेश केशरवानी और अन्य खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

राजनांदगांव (स्वाभिमान न्यूज़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में महासमुंद जिला शतरंज संघ और अग्रवाल सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया स्मार्ट गर्ल्स ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का समापन अग्रसेन भवन, राजनांदगांव में हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 11 राज्यों से 121 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 4 से 53 वर्ष आयु की खिलाड़ी शामिल थीं।




छत्तीसगढ़ की जेश केशरवानी ने किया राज्य का नाम रोशन

कर्नाटक की आरुषि सेवरिन हेलेन डी सिलवा ने 8 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया और ट्रॉफी समेत ₹21,000 की नकद राशि जीती। झारखंड की नविएका जायसवाल दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि छत्तीसगढ़ की जेश केशरवानी ने 7 अंकों के साथ तीसरा स्थान अर्जित किया।

छत्तीसगढ़ की कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महासमुंद की संजीता साहू को मेन प्राइज श्रेणी में सम्मानित किया गया। श्रुति सरकार, इशिका मडके, और हिमानी देवांगन जैसे प्रतिभागियों ने भी अपनी छाप छोड़ी।

मुख्य अतिथि विधायक भावना बोहरा ने कहा, "छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने राज्य में शतरंज के विकास की क्रांति ला दी है। इस आयोजन ने बालिकाओं और महिलाओं को प्रेरित किया है।"

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने इसे प्रेरणादायक प्रतियोगिता बताते हुए आयोजकों की सराहना की।


आयोजन की अद्वितीय व्यवस्थाएं

आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और अभिभावकों के लिए निःशुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था की गई। कुल ₹1 लाख की नगद पुरस्कार राशि ने इस आयोजन को देश का सर्वश्रेष्ठ आयोजन बना दिया।


मुख्य पुरस्कार विजेता:

1. आरुषि सेवरिन हेलेन डी सिलवा (कर्नाटक) - ₹21,000 + ट्रॉफी

2. नविएका जायसवाल (झारखंड) - ₹15,000 + ट्रॉफी

3. जेश केशरवानी (छत्तीसगढ़) - ₹9,000 + ट्रॉफी


विभिन्न आयु वर्गों में विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र, और मोमेंटो प्रदान किए गए।

बेस्ट छत्तीसगढ़ और बेस्ट राजनांदगांव की श्रेणियों में भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।


मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर अनीश अंसारी थे, जबकि अन्य निर्णायक पैनल में फीडे रॉकी देवांगन और अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे।


इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ में महिला शतरंज खिलाड़ियों को नई प्रेरणा दी है। खिलाड़ियों और अभिभावकों ने आयोजन समिति की सराहना की। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और आयोजन करने का वादा किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !