किण्डर वैली स्कूल का वार्षिकोत्सव: ट्रिनिटी हॉल में बच्चों की प्रतिभा ने बिखेरी चमक

रायगढ़, आँजनेय पाण्डेय : जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान किण्डर वैली स्कूल ने शिक्षा, संस्कृति और कला के संगम से सजी अपनी वार्षिक प्रस्तुति के रूप में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम होटल ट्रिनिटी के हॉल में आयोजित हुआ, जहां बच्चों और अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने इसे यादगार बना दिया।




कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रीनू ने स्वागत उद्बोधन में आधुनिक शिक्षा और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए स्कूल की उपलब्धियों को साझा किया। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा एंकर तनय जैन ने किया।


कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत वेलकम सांग से हुई, जिसने अभिभावकों का दिल जीत लिया। इसके बाद नन्हें-मुन्नों ने रंगारंग बॉलीवुड मिक्स, स्लो डांस, और ग्रुप डांस के जरिए अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खास बात यह रही कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।


“एक विशेष प्रस्तुति में अभिभावक श्रीमती काव्यांश और उनके बच्चे ने योग के महत्व पर जागरूकता फैलाई, जबकि श्रीमती सारथी ने बच्चों को ‘गुड टच और बैड टच’ के बारे में जानकारी दी।" कार्यक्रम का चरम तब आया जब बच्चों ने क्रिसमस और न्यू ईयर गीतों पर प्रस्तुति दी। इन प्रदर्शनियों ने हॉल में उपस्थित सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह के अंत में बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित किया गया। सार्थक यादव को रेगुलर अवार्ड, शिवराम तिवारी को टेडी ड्रेस अवार्ड, और आर्थव पांडव को मोस्ट इम्प्रूव्ड अवार्ड से नवाजा गया।


अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि किण्डर वैली स्कूल बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है। इस आयोजन ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रीनू, कोऑर्डिनेटर नम्रता चौहान, और टीचर स्टाफ का अहम योगदान रहा।


किण्डर वैली स्कूल का यह वार्षिकोत्सव न केवल यादगार रहा, बल्कि यह बच्चों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !