महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)। महासमुंद जिले से एक गंभीर घटना सामने आई है। जिले में अवैध मजदूर पलायन के खिलाफ समाचार बनाने पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा को भट्ठा दलाल जगत गुप्ता ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, पत्रकार के परिवार वालों को भी फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। इस घटना को लेकर कोमाखान थाने में शिकायत दर्ज की गई है, और पत्रकार संघ ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
![]() |
फोटो - वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा |
महासमुंद जिले में लंबे समय से मजदूरों का अवैध पलायन हो रहा है, जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। बागबाहरा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा ने इस मुद्दे को उजागर करने के लिए "आलू भांठा खाकर मजदूरों का पलायन" शीर्षक से एक समाचार डिजिटल मीडिया पर प्रसारित किया। यह रिपोर्ट जिले के सबसे बड़े भट्ठा दलाल जगत गुप्ता को नागवार गुजरी।
रिपोर्ट के बाद, जगत गुप्ता अपने लठैतों के साथ मौके पर पहुंचा और समाचार संकलन के दौरान दिलीप शर्मा को घेर लिया। गुप्ता ने कट्टा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही।
शिकायत और कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद, दिलीप शर्मा ने कोमाखान थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पत्रकार संघ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अवैध पलायन पर प्रशासन की चुप्पी
महासमुंद जिले में मजदूरों का अवैध पलायन कोई नई बात नहीं है। बार-बार शिकायतें मिलने के बावजूद प्रशासन इस पर सख्ती नहीं दिखा रहा है। ऐसे में पत्रकारों पर इस तरह के हमले से मामले की गंभीरता और प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है।
यह घटना पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता पर सवाल खड़े करती है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।