पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। विकासखंड के डोंगरीपाली ग्राम पंचायत में शनिवार को मितानिन दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्र की 35 मितानिनों को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
महासमुंद जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री दुलीकेशन साहू ने मितानिनों को साड़ी और श्रीफल देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने मितानिनों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, "मितानिनें ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। उनका समर्पण और मेहनत ग्रामीण समाज के लिए प्रेरणादायक है।"
स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिनों की भूमिका
कार्यक्रम के दौरान मितानिनों ने अपने अनुभव साझा किए और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि कैसे वे सीमित संसाधनों के बावजूद स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा में योगदान दे रही हैं।
मितानिन दिवस के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने मितानिनों का अभिनंदन करते हुए उनकी मेहनत और योगदान की प्रशंसा की। दुलीकेशन साहू ने अपने संबोधन में मितानिनों के समर्पण को सराहते हुए कहा, "आपका कार्य समाज के लिए एक मिसाल है। स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में आपकी भूमिका अतुलनीय है।"
समाप्ति पर ग्रामीणों ने जताया सहयोग
कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों ने मितानिनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मितानिनों के प्रयासों और योगदान को स्मरणीय बताते हुए उनका अभिनंदन किया गया।
मितानिन दिवस पर इस तरह का आयोजन न केवल मितानिनों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में भी सहायक होता है।