शिक्षा ही मनुष्यता का परम उद्देश्य: श्री राकेश कुमार गुप्ता

वाराणसी (स्वाभिमान न्यूज़) : शिक्षा को मनुष्यता के परम उद्देश्य की ओर ले जाने का अचूक साधन बताते हुए अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी, श्री राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ही सिद्धि के द्वार तक पहुँचने का स्वप्रमाणित माध्यम है। वे श्री कृष्ण महाविद्यालय, रौना खुर्द, चोलापुर में आयोजित अक्षरमाला विद्यार्थी गौरवम टाइटल कंपटीशन 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पण से ही व्यक्ति खुद को समाज में महत्वपूर्ण स्थान दिला सकता है।



कार्यक्रम में विशेष अतिथि, जिला शासकीय अधिवक्ता श्री ओंकारनाथ राय ने अक्षरमाला फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन कार्यक्रमों को बड़े पैमाने पर निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए। समाजसेवी श्री भानुजा शरणलाल ने शिक्षा जागरूकता के इस प्रयास में सभी को सहयोग देने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि आने वाली पीढ़ी सुशिक्षित और सक्षम बन सके।




समारोह की अध्यक्षता करते हुए अक्षरमाला फाउंडेशन की प्रधान न्यासी श्रीमती गीता देवी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जिससे समाज का ऋण कुछ हद तक उतारा जा सके। उन्होंने अक्षरमाला टीम के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


विजेताओं को किया गया पुरस्कृत 

अक्षरमाला विद्यार्थी गौरवम टाइटल कंपटीशन 2024 में कई प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विजेता सार्थक, आदित्य यादव, करन कुमार यादव, गंगेश्वर यादव, और मोनी यादव को साइकिल, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उपविजेताओं में यथार्थ पाल, सेजल यादव, अमन यादव, रोहित यादव, और अखिलेश राजभर को मेज-कुर्सी, तथा तीसरे स्थान पर आए अंश यादव, ऋतिक यादव, ऋषभ वर्मा, सोनम यादव और आदित्य यादव को एक पंखा, मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा 35 बच्चों को स्टडी टेबल और 33 बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।




इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विजय भारद्वाज, शंभू प्रसाद यादव, विनोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार मौर्या, संजना निषाद, चन्दन, अरविन्द, राहुल राजभर, प्रियांशु, बाल गोविंद, शंभू प्रसाद, चंचल प्रसाद, सुनील कुमार गुप्ता, शरद विश्वकर्मा, योगेश भारद्वाज, लवकुश कुमार, सुनील कुमार, विकास प्रजापति, अनुष्का प्रकाश और अनन्या प्रकाश जैसे प्रमुख सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश राजभर ने कार्यक्रम का संचालन किया।


कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों और अभिभावकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया, जो शिक्षा के प्रति समाज के जागरूकता और समर्पण को दर्शाता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !