रूपेश बने 'मुंगेली चैंपियन ट्रॉफी ओपन राज्य शतरंज प्रतियोगिता' के विजेता

पिथौरा के केशर भोई और बिट्टू राजा को भी मिला सम्मान

पिथौरा ( स्वाभिमान न्यूज़)। मुंगेली में 9-10 नवंबर को आयोजित 'मुंगेली चैंपियन ट्रॉफी ओपन राज्य शतरंज प्रतियोगिता' में बिलासपुर के रूपेश मिश्रा ने 6.5 अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 140 शतरंज खिलाड़ियों ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। मुख्य अतिथि रणजीत सिंह और छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया, जहां प्रमुख खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।




           हाईलाट्स

  • बिलासपुर के रूपेश मिश्रा बने विजेता - मुंगेली चैंपियन ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर 6.5 अंकों के साथ रूपेश मिश्रा ने विजेता का खिताब जीता।
  • मुख्य पुरस्कार और सम्मान - विजेता रूपेश को 7000 रुपये नगद और ट्रॉफी मिली; अन्य प्रमुख विजेताओं में अक्षत मोहोबिया, संस्कार कश्यप, क्षितिज शर्मा और शुभम सोनी शामिल हैं।
  • पिथौरा के केशर भोई और बिट्टू राजा को विशेष पुरस्कार - केशर भोई को 700 रुपये और बिट्टू राजा को 500 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।
  • आयु और विशेष वर्ग पुरस्कार - विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में 20 से अधिक खिलाड़ियों को नकद इनाम और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
  • शतरंज खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन मंच - यह प्रतियोगिता प्रदेश के उभरते शतरंज खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित हुई, जिससे उनके खेल कौशल में वृद्धि की उम्मीद है।


प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम

रूपेश मिश्रा ने 7000 रुपये नगद और चमचमाती ट्रॉफी प्राप्त की, जबकि रायपुर के अक्षत मोहोबिया को दूसरे स्थान के लिए 5000 रुपये नगद व ट्रॉफी मिली। अन्य खिलाड़ियों में संस्कार कश्यप (3000 रुपये), क्षितिज शर्मा (2500 रुपये) और शुभम सोनी (2000 रुपये) ने भी शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया। कुल 20 खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।


आयु और विशेष वर्ग में भी मिली पुरस्कार की सौगात

आयु वर्ग के अंतर्गत 8 वर्ष से कम, 11 वर्ष से कम, 15 वर्ष से कम और 19 वर्ष से कम के विजेताओं को भी नकद इनाम और ट्रॉफी दी गई। पिथौरा के केशर भोई और बिट्टू राजा को विशेष सम्मान के तहत क्रमशः 700 रुपये और 500 रुपये की राशि दी गई।


इसके अतिरिक्त, बेस्ट वेटरन, महिला, सरगुजा, बस्तर और दिव्यांग वर्गों में भी खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। महिला वर्ग में मुंगेली की अंकिता घृतलहरे को प्रथम स्थान के लिए 1000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।


अन्य प्रमुख पुरस्कार

बिलासपुर के आर. के. गुप्ता को बेस्ट वेटरन वर्ग में प्रथम स्थान पर 1000 रुपये और ट्रॉफी दी गई, जबकि मुंगेली के खिलेश्वर प्रसाद बांधे को बेस्ट दिव्यांग वर्ग में प्रथम स्थान मिला। इसी प्रकार मुंगेली वर्ग में कौशलेश गुप्ता को 1000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।


मुंगेली चैंपियन ट्रॉफी ओपन राज्य शतरंज प्रतियोगिता ने प्रदेश के उभरते शतरंज खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया, जिससे उनका हौसला बढ़ा और उनके खेल को नई दिशा मिली।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !