मिडिल स्कूल कसहीबाहरा में बाल दिवस समारोह का आयोजन, बच्चों के उत्साहपूर्ण भागीदारी

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में 14 नवंबर को शासकीय मिडिल स्कूल कसहीबाहरा में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें ड्राइंग, पेंटिंग, भाषण, और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं शामिल थीं।




कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख हेमंत खुटे द्वारा नेहरू जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में प्रधान पाठक हेमंत खुटे ने बच्चों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं। उन्हें जैसा आकार दें, वैसा ही वे बनते हैं। आज के बचपन और कल के भविष्य को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।"


विद्यालय के अन्य शिक्षकों, दिलीप कुमार पटेल और तबस्सुम, ने भी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर तबस्सुम ने कहा, "यह दिन हमें बच्चों के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है।"




कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को हेमंत खुटे ने उपहार स्वरूप कलम भेंट की। इसके अतिरिक्त, जिला शतरंज संघ महासमुंद द्वारा बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने आनंदपूर्वक भाग लिया।


प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों के नाम इस प्रकार हैं:

ड्राइंग स्पर्धा: प्रथम – चमन पटेल, द्वितीय – त्रिभुवन

पेंटिंग स्पर्धा: प्रथम – मनीषा ठाकुर, द्वितीय – गौरव ठाकुर

भाषण स्पर्धा: प्रथम – शीतल दीवान, द्वितीय – मोना पटेल

निबंध लेखन: प्रथम – अनामिका, द्वितीय – तेजल दीवान


कार्यक्रम के इस आयोजन से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और बाल दिवस को एक यादगार दिन के रूप में मनाया गया।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !