सरायपाली (स्वाभिमान न्यूज़)। छत्तीसगढ़ की पुष्पा डड़सेना ने एक बार फिर प्रदेश का नाम गर्व से ऊँचा किया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय, बलौदा की राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की स्वयंसेवक पुष्पा, हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित होने वाले दस दिवसीय राष्ट्रीय साहसिक शिविर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी।
चयन पर शुभकामनाओं की बौछार
पुष्पा के इस महत्वपूर्ण चयन पर पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के रासेयो समन्वयक डॉ. एल.एस. गजपाल, जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी, प्राचार्य अनिता पटेल, और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कमला बाई दीवान ने बधाई दी है। साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों जैसे किरण कुमारी, जितेन्द्र कुमार पटेल, गजानंद नायक, अंजेला लकड़ा, रश्मि निबरगिया, ऋतुराज भोई, माधुरी प्रधान, प्रेरणा प्रधान, विद्याकांत कश्यप, मुकेश नाग, दुर्योधन सिदार, विनोद मिर्धा, सूर्यकांति बाघ ने भी पुष्पा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
पुष्पा के इस चयन से न केवल उनके परिवारजन बल्कि पूरे महाविद्यालय और जिले में खुशी का माहौल है। महाविद्यालय के सहपाठियों और शिक्षकों ने उनके साहस और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
साहसिक शिविर में अनोखा अनुभव
मनाली का यह साहसिक शिविर युवाओं को साहस, आत्मनिर्भरता, और टीम वर्क का अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। हिमालय की ऊंचाइयों पर चलने वाले इस शिविर में पुष्पा को पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक मजबूती के लिए भी महत्वपूर्ण है।
छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाली पुष्पा न सिर्फ राज्य का गौरव बढ़ा रही हैं बल्कि प्रदेश के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा भी बनकर उभर रही हैं। पुष्पा के इस कदम से छत्तीसगढ़ के अन्य युवाओं में भी साहसिक खेलों और राष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने की भावना और उत्साह का संचार होगा।
बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के विभिन्न नेताओं, युवाओं और समाजसेवियों ने पुष्पा को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। पुष्पा की सफलता का सफर न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।