स्वच्छ भारत अभियान का सभी हिस्सा हिस्सा बनें - हेमंत खुटे

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)।   स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता ही सेवा है मुहिम के तहत 14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन विद्यालयों में किया गया। इसी तारतम्य में प्राइमरी व मिडिल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय प्राथमिक शाला   कसहीबाहरा के शाला प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया गया।




इस अवसर पर समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवाचारी शिक्षक हेमंत खुटे ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का यह विशेष पहल है। भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन का  हम सभी को हिस्सा बनना जरूरी है। प्राथमिक शाला कसहीबाहरा के प्रधान पाठक हितेश पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र - छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस दरमियान विद्यालयों में स्वच्छता आधारित कराई गई विविधगतिविधियां आधारित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।




पुरस्कृत छात्र - छात्राओं में मिडिल स्कूल से  चमन पटेल (चित्रकला) मोना पटेल (रंगोली)भोमेश पटेल (नारा लेखन) शुभम विश्वकर्मा (निबंध लेखन) इसी तरह से प्राथमिक शाला के बच्चों में कुलदीप पटेल (निबंध लेखन)दुष्यंत यादव (चित्रकला) ललिता ध्रुव, रूही पटेल(सांस्कृतिक कार्यक्रम)हिमेश्वरी यादव (रंगोली) चंद्रभान ध्रुव (आकृति निर्माण) का नाम शामिल है। सभी विजेताओं को हेमंत खुटे ने ड्राइंग बुक व कलर सेट देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक संतोष साहू ने किया।इस अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला की शिक्षकद्वय दिलीप पटेल व तबस्सुम मौजूद थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !