रायगढ़ में बड़ा औद्योगिक सुरक्षा संकट: श्री रूपणाधाम स्टील प्राईवेट लिमिटेड के कारखाने में निर्माण कार्य पर रोक

सुरक्षा उपकरणों की कमी से श्रमिकों की सुरक्षा खतरे में, कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

आंजनेय पाण्डेय, रायगढ़ (स्वाभिमान न्यूज़) जिले के ग्राम सराईपाली, पो. गेरवानी, तहसील तमनार में स्थित मेसर्स श्री रूपणाधाम स्टील प्राईवेट लिमिटेड के कारखाने में सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी के चलते प्रशासन ने निर्माण प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कारखाने का औचक निरीक्षण किया, जिसमें स्लैग क्रशर में बेल्ट कन्वेयर और सुरक्षा उपकरणों में गंभीर खामियाँ उजागर हुईं।




निरीक्षण में सामने आईं गंभीर खामियाँ

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कारखाने में स्थापित बेल्ट कन्वेयर की टेलपुली और हेडपुली पर सुरक्षा आवरण नहीं था, और स्लैग क्रशर में काम करने वाले श्रमिक बिना सेफ्टी शूज, नोज मास्क, इयर प्लग, हेलमेट आदि सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे। इसके चलते श्रमिकों के लिए गंभीर दुर्घटना की संभावना बन रही थी।


निर्माण कार्य पर तुरंत रोक

उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 40(2) के अंतर्गत दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए कारखाने के अधिभोगी संजय कुमार पांडे एवं प्रबंधक बलराम प्रधान को निर्देश दिया है कि जब तक स्लैग क्रशर में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता और सभी श्रमिकों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते, तब तक निर्माण प्रक्रिया प्रतिबंधित रहेगी।


श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प

श्री श्रीवास्तव ने यह भी स्पष्ट किया कि कारखाने की सुरक्षा स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन कराए जाने तक कारखाने को पुनः चालू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !