चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम की जीत पर विशेष न्योता भोज का आयोजन

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)।   महासमुंद जिला शतरंज संघ एवं नाइट चेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम की जीत की खुशी में विशेष न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



केक काटकर व मिठाई बांटकर विद्यालय में जीत का मनाया गया जश्न

इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे ने अपने संबोधन में कहा कि बुडापेस्ट (हंगरी) में आयोजित 45 वें चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम की दोहरी जीत की खुशी में आज हम यहां पर जीत का जश्न मना रहे है । 97 वर्षों बाद भारतीय शतरंज के इतिहास में हमें स्वर्ण पदक महिला व पुरुष दोनों ही वर्गों में हासिल हुआ है। इस ओलंपियाड में 197 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। शासकीय प्राथमिक शाला कसहीबाहरा के प्रधान पाठक हितेश पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि मिडिल स्कूल कसहीबहारा में  चेस इन स्कूल्स कार्यक्रम संचालित है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को देश प्रदेश में होने वाली खेल गतिविधियों की जानकारी मिलती है  तथा बच्चों को खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती  है  ।



चेस इन स्कूल फेडरेशन का पायलट प्रोजेक्ट

जिला शतरंज संघ की संयुक्त सचिव व मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय चैंपियन तबस्सुम ने कहा कि हमारा विद्यालय कसहीबाहरा इंडिया चेस फेडरेशन के पायलट प्रोजेक्ट चेस इन स्कूल्स से पंजीकृत है। एक खिलाड़ी होने की नाते मैं समझ सकती हूं कि किसी भी खेल के इस मुकाम तक पहुंचना और उसमे हैरत अंगेज उपलब्धि हासिल करना एक टेढ़ी खीर है। उन्होंने भारतीय टीम को इस शानदार  सफलता अर्जित करने के लिए बधाई दी।



इस दरमियान मिडिल और प्राइमरी स्कूल के 100 छात्र - छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण दिलीप पटेल, घनश्याम ठाकुर जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सदस्य रामकुमार विश्वकर्मा मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर  स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम के तर्ज पर एक पेड़ खिलाड़ियों के नाम करते हुए विद्यालय प्रांगण में पौधा लगाया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !