जिनके खिलाफ शिकायत वहीं अधिकारी कर रहे हैं जाँच

रिपोर्ट - ललित मुखर्जी, 91111 94424

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सांकरा उप वन क्षेत्र के ग्राम लोहरीनडोंगरी, बिजेमाल, माटीदारहा , टेमरी  एवं कंचनपुर के जंगलों में पेड़ों के अंधाधुंध कटाई मामले में गजब का जाँच चल रहा है। जिन वनकर्मी के ऊपर शिकायत है, जिन्होंने जंगल कटने दिया वही लोग जाँच करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में जांच के बाद कार्रवाई हो पाना मुश्किल है। 



स्वाभिमान न्यूज़ को मिली जानकारी अनुसार फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव , एक वनपाल के साथ स्वयं जाँच कर रहे हैं। जिस वनकर्मी के लापरवाही के कारण सैकड़ों एकड़ जंगल कटा, हजारों पेड़ काटे गए, जंगल के भीतर खेती होना शुरू हुआ, वहीं वनकर्मी जांच कर रहे हैं। और अपने करतूतों को छिपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लिहाजा जाँच आधा अधूरा होना स्वभाविक है। ऐसे में यहाँ वनों की सुरक्षा करने का दावा खोखला साबित हो रहा है। 


लिहाजा वनकर्मी से साठगांठ कर जंगलों की कटाई बस्तुर जारी रहेगा। और वन विभाग के बड़े अधिकारी इनको भरपूर मौका देंगे। ग्राम बिजेमाल के जंगल कक्ष क्र. 259 में हुए अंधाधुंध कटाई मामले में जांच अधिकारियों द्वारा कई लोगों को बचाया जा रहा है। सिर्फ 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी निकलकर सामने आ रही है। जबकि 3 से 4 लोगों को इनके द्वारा जानबूझकर कर इस कार्रवाई से दूर रखा जा रहा है। 


उच्च स्तर के जाँच में होंगे कई खुलासा

अगर यह जांच अन्य अधिकारियों की टीम गठित कर जांच करवाया जाए तो इन वनकर्मीयों की पोल खुलने में कोई वक्त नहीं लगेगा। और कार्रवाई के रडार में कई ग्रामीण आएंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !