आदिवासी दिवस पर युवाओं ने निकाली भव्य बाइक रैली

महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)।  विश्व  आदिवासी दिवस शुक्रवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली-बसना के युवा सरायपाली के बूढ़ा देव नगर में प्रकृति शक्ति बूढ़ादेव एवं पुरखा  देवों का पूजा अर्चना कर। 



भव्य बाइक रैली बूढ़ादेव नगर से निकाली जो पूरे सरायपाली शहर में भ्रमण करते हुए भंवरपुर पहुंची मंडी प्रांगण भंवरपुर पहुंच कर बाइक रैली डीजे कर्मा दलों के साथ नगर भ्रमण के लिए पैदल रैली में तब्दील हो गई आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली बसना के युवाओं एवं सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों के निगरानी में रैली निकाली जिसमे सरायपाली ब्लॉक, बसना ब्लॉक के सभी गांवों से आए हुए सर्व आदिवासी समाज के ग्रामीण लोगों ने जमकर भाग लिया कर्मा के थाप और डीजे की धुन में सभी ने अपना पारंपरिक नृत्य किया और पूरा फुलझर राज अपनी सांस्कृतिक वेशभुषा में झूम उठा तत्पश्चात रैली मंडी प्रांगण पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई जिसमे प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया और अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी आदिवासी समाज के बच्चों और युवाओं द्वारा किया गया तथा समाज प्रमुखों द्वारा शिक्षा, संस्कृति और आदिवासी समाज के उत्थान के बारे में जानने को मिला। समारोह में सरायपाली से  विधायक श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद जी एवं राजा देवेंद्र बहादुर सिंह जी भी सम्मिलित हुए और उनसे भी बहुत कुछ जानने का अवसर प्राप्त हुआ।


जिसमें आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली बसना ( फुलझर राज ) के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा और सबने पूरे धूम धाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया और अपनी संस्कृति , शिक्षा, रोजगार एवं जल जंगल जमीन प्रकृति के संरक्षण आदि के बारे में लोगों तक अपना संदेश पहुंचाया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !